उत्तर प्रदेश के 'कालानमक चावल' को बढ़ावा देने के प्रयासों को मिला लोक प्रशासन में प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021

  • 03 May 2022

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन द्वारा 'कालानमक चावल' (Kalanamak rice) को बढ़ावा देने के प्रयासों को 21 अप्रैल, 2022 को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया।


(Image Source:https://times ofindia.indiatimes.com/)

  • 'कालानमक चावल' जिसे 'भगवान बुद्ध का उपहार' भी कहा जाता है, को सिद्धार्थनगर जिले के समग्र विकास के लिए एक मिशन-मोड योजना 'एक जिला एक उत्पाद' (ओडीओपी) योजना के तहत सम्मानित किया गया है।
  • 'एक जिला एक उत्पाद' योजना का उद्देश्य जिलों के आर्थिक विकास हेतु मूल्य शृंखला विकास के लिए फ्रेमवर्क प्रदान करना है।
  • 'कालानमक चावल' उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में स्थित एक आकांक्षी जिले सिद्धार्थनगर का 'एक जिला एक उत्पाद' है।
  • खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा दुनिया के विशिष्ट चावलों में शामिल 'कालानमक चावल' अपनी अनूठी सुगंध और पोषण गुणों के लिए जाना जाता है।