एचडीएफसी बैंक में होगा एचडीएफसी लिमिटेड का विलय

  • 03 May 2022

देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा।

  • करीब 40 अरब डॉलर के इस अधिग्रहण सौदे से वित्तीय सेवा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी अस्तित्व में आएगी।
  • सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड और उसकी दो पूर्ण अनुषंगी इकाइयों एचडीएफसी होल्डिंग्स और एचडीएफसी इनवेस्टमेंट्स का एचडीएफसी बैंक में विलय होगा।
  • एचडीएफसी बैंक के प्रवर्तक के रूप में एचडीएफसी लिमिटेड की दो अनुषंगी इकाइयों के साथ बैंक में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • सौदा पूरा होने पर एचडीएफसी बैंक का 100 प्रतिशत हिस्सा सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा और एचडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 प्रतिशत हिस्सा होगा।