तमिलनाडु सरकार की 'टेक्सटाइल सिटी' स्थापित करने की योजना

  • 12 May 2022

तमिलनाडु सरकार चेन्नई के बाहरी इलाके में एक 'टेक्सटाइल सिटी' (textiles city) स्थापित करने की योजना बना रही है।

(Image Source: https://apparelresources.com/)

  • एक करोड़ रुपए की लागत से इस टेक्सटाइल सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
  • इस टेक्सटाइल सिटी में वस्त्र विपणन उद्योग और वस्त्र मूल्य शृंखला के घटकों से संबंधित सभी एकीकृत सुविधाएं होंगी।
  • चिकित्सा उपकरण और ऑटोमोबाइल उद्योगों में तकनीकी वस्त्रों (technical textiles) की भारी मांग को देखते हुए राज्य में तकनीकी वस्त्र विनिर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • बदलते फैशन प्रचलन का अध्ययन करने और उत्पाद डिजाइन में नवाचार करने के लिए दस करोड़ रुपए की लागत से चेन्नई में एक 'आधुनिक वस्त्र डिजाइन केंद्र' (modern Textile Design Centre) स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र एक 'अंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग केंद्र' के रूप में भी काम करेगा।