विश्व मधुमक्खी दिवस (20 मई)

  • 06 Jun 2022

2022 का विषय: 'बी एंगेज्ड: सेलिब्रेटिंग द डायवर्सिटी ऑफ बी एंड बीकीपिंग सिस्टम्स' (Celebrating the diversity of bees and beekeeping systems)।

महत्वपूर्ण तथ्य: लोगों और पर्यावरण का समर्थन करने में मधुमक्खियों द्वारा निभाई जाने वाली आवश्यक भूमिकाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

  • विश्व मधुमक्खी दिवस 20 मई, 1734 को जन्मे स्लोवेनियाई मधुमक्खी पालक एवं आधुनिक मधुमक्खी पालन के प्रणेता एंटोन जान्सा की जयंती के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है।