D-SIBs लिस्ट 2022

  • 10 Jan 2023

भारतीय रिजर्व बैंक ने D-SIB (Domestic Systemically Important Banks) 2022 की लिस्ट जारी की है।

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • केंद्रीय बैंक (RBI) की D-SIBs लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को शामिल किया है।
  • RBI के अनुसार ये तीन बैंक देश के सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस हैं ।
  • RBI के ‘Framework for dealing with D-SIBs’ के तहत SBI को तीसरे स्थान पर रखा गया है।

क्या है D-SIB?

  • कुछ बैंक उनके आकार और परस्पर जुड़ावके कारण व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
  • इस लिस्ट में उन बैंकों को शामिल किया जाता है, जो देश की GDP के लिए अहम होते हैं और जिनके डूबने का खतरा नहीं उठाया जा सकता।