पराबैंगनी सैनिटाइजिंग उत्पाद ‘शुद्ध’

  • 15 Jul 2020

जुलाई 2020 में आईआईटी कानपुर के 'इमेजिनीयरिंग प्रयोगशाला विभाग' (Imagineering Laboratory department) ने 'शुद्ध' (Smartphone operated Handy Ultraviolet Disinfection Helper- SHUDH) नामक एक पराबैंगनी (UV) सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है।

  • इस उपकरण में 15 वॉट की छह यूवी लाइट वाले बल्ब हैं, जिन्हें दूर बैठकर चलाया जा सकता है।

  • इस उपकरण से दस बाई दस (10 X 10) के एक कमरे को कोरोना वायरस से मुक्त करने में महज 15 मिनट का समय लगता है। इस उपकरण की स्पीड और स्थान को अपने स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिये बदला जा सकता है।

  • 'शुद्ध' अस्पताल, होटल, मॉल, कार्यालय और स्कूलों जैसे अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना वायरस के प्रसार को खत्म करने में सहायता कर सकता है।