‘एटीएल ऐप’ डेवलपमेंट मॉडयूल

  • 15 Jul 2020

नीति आयोग ने 11 जुलाई, 2020 को अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के तहत देशभर में स्‍कूली बच्‍चों के लिए ‘एटीएल ऐप’ डेवलपमेंट मॉडयूल शुरू किया है।

उद्देश्य: एआईएम के प्रमुख कार्यक्रम अटल टिंकरिंग लैब्स के तहत आने वाले समय में स्कूली छात्रों के कौशल में सुधार करना और उन्हें ऐप उपयोगकर्ता से ऐप निर्माणकर्ता बनाना।

  • भारतीय स्टार्टअप प्लेज्मो के सहयोग से एटीएल ऐप डेवलपमेंट मॉड्यूल लॉन्च किया गया है।

  • एटीएल ऐप एक नि:शुल्‍क ऑन लाइन पाठ्यक्रम है। छह परियोजना-आधारित शिक्षण मॉड्यूल और ऑनलाइन परामर्श सत्रों के माध्यम से युवा विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में मोबाइल ऐप बनाना सीख सकते हैं और अपनी प्रतिभा उजागर कर सकते हैं।

  • ऐप बनाने के लिए स्कूल शिक्षकों में क्षमता और कौशल निर्माण के लिए ‘एआईएम ऐप डेवलपमेंट पाठयक्रम’ पर सावधिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।