10वीं भारत-नेपाल लाइन ऑफ क्रेडिट-एलओसी समीक्षा बैठक

  • 12 Aug 2023

भारत-नेपाल लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) समीक्षा बैठक का 10वां दौर 10 अगस्त, 2023 को काठमांडू में आयोजित किया गया।

  • बैठक में विभिन्न चरणों में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
  • नेपाल में भारत द्वारा वित्त पोषित कुल 1.65 अरब डॉलर की चार परियोजनाएं हैं। ये नेपाल सरकार की प्राथमिकता के अनुसार बुनियादी ढांचे के विकास के लिए समर्पित हैं।
  • भारत सरकार का एलओसी पोर्टफोलियो 30 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है और 60 से अधिक भागीदार देशों में इसका विस्तार है।
  • अब तक, इन एलओसी ने 40 से अधिक सड़क परियोजनाओं (1,105 किमी पूर्ण), जलविद्युत और ट्रांसमिशन लाइनों में 6 परियोजनाओं को वित्तपोषित किया है।
  • नेपाल में कोसी कॉरिडोर (220 केवी), मोदी लेखनाथ (132 केवी), सोलु कॉरिडोर (132 केवी) और धालकेबार-भिट्टामोड (400 केवी) परियोजनाओं के साथ बढ़ाया गया है।
  • धालकेबार-भिट्टामोड़ 400 केवी लाइन के माध्यम से 452 मेगावाट तक बिजली निर्यात किया जा रहा है।