सामयिक

बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा:

एसबीआई का एनबीएफसी, सूक्ष्म वित्त संस्थानों के साथ सह-ऋण समझौता

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 29 सितंबर, 2021 को एनबीएफसी, सूक्ष्म वित्त संस्थानों के साथ सह-ऋण (co-lending) समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • एसबीआई ने संयुक्त देयता समूहों के व्यक्तिगत सदस्यों को अन्य आय सृजन गतिविधियों सहित कृषि और संबद्ध गतिविधियों को शुरू करने हेतु सह-ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए वेदिका क्रेडिट कैपिटल लिमिटेड (VCCL), सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (SMPL) और पैसालो डिजिटल लिमिटेड (PDL) के साथ एक मास्टर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इन साझेदारियों के साथ, एसबीआईग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में अपनी पहुंच को और बढ़ाएगा और लघु ऋण की पेशकश करेगा।

राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता योजना

आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति ने 29 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (National Export Insurance Account: NEIA) योजना को जारी रखने तथा 5 वर्षों की अवधि अर्थात वित्त वर्ष 2021-2022 से वित्त वर्ष 2025-2026 तक की अवधि के लिए राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाते में 1,650 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान को स्वीकृति दे दी है।

  • NEIA ट्रस्ट की स्थापना 2006 में भारत से रणनीतिक और राष्ट्रीय महत्व के परियोजना निर्यात को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। NEIA ट्रस्ट मध्यम और दीर्घावधि परियोजना निर्यात को बढ़ावा देता है।

ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021

28 से 30 सितंबर, 2021 तक फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC), पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा आभासी माध्यम में 'ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021' (Global Fintech Festival 2021) आयोजित किया गया।

विषय (Theme): 'फिनटेक: एक वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था का सशक्तीकरण' (FinTech: Empowering a Global Digital Economy)

उद्देश्य: विश्व स्तर पर फिनटेक (वित्त प्रौद्योगिकी) परिदृश्य के भीतर नवीनतम व्यवसाय, नीति, निवेश और प्रौद्योगिकी विकास की गहन समझ प्रदान करना।

भारत की पहली फास्टैग-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा (India’s first FASTag-based metro parking facility)

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सितंबर 2021 में भारत की पहली फास्टैग-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा शुरू की है।

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी में देश की पहली FASTag-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा को सक्षम किया है।
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ सतीश गुप्ता हैं। इसे 2017 में लॉन्च किया गया था।

एसआईबी - वनकार्ड क्रेडिट कार्ड

केरल स्थित ऋणदाता साउथ इंडियन बैंक ने सितंबर 2021 में वनकार्ड (OneCard) के साथ मिलकर 'एसआईबी - वनकार्ड क्रेडिट कार्ड' (SIB – OneCard Credit Card) लॉन्च किया।

  • SIB - OneCard की एक अनूठी ऐप-आधारित ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया है, जो शून्य शुरुआती और वार्षिक शुल्क के साथ आजीवन वैधता जैसी सुविधा प्रदान करता है।

वाइजपोसगो

कर्नाटक बैंक ने एमस्वाइप टेक्नोलॉजीज (Mswipe Technologies) के सहयोग से 8 सितंबर, 2021 को एक पॉइंट ऑफ सेल्स (POS) डिवाइस 'वाइजपोसगो' (WisePOSGo) लॉन्च किया, जो इसके मर्चेंट ग्राहकों के व्यावसायिक भुगतान को प्रोसेस करता है।

रूपे ऑन-द-गो

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यस बैंक के साथ भागीदारी में संपर्क रहित भुगतान समाधान रूपे ऑन-द-गो लॉन्च किया है।

  • इसे 28 सितंबर, 2021 को 'ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021' में फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर, 'नियोक्रेड' (Neokred) और मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर 'शेषासाई' (Seshaasai) के सहयोग से लॉन्च किया गया।
  • रूपे ऑन-द-गो ग्राहकों को हर दिन पहनने वाले एक्सेसरीज (wearable accessories) से छोटे और बड़े मूल्य के लेनदेन करने की अनुमति देगा।
  • यस बैंक की स्थापना 2004 में हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत कुमार हैं।

NABFID को वित्तीय सेवा विभाग के अधीन लाया गया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अगस्त 2021 में 'नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट' (National Bank for Financing Infrastructure and Development- NABFID) को प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के अधीन लाने को मंजूरी दी।

  • NABFID अधिनियम मार्च में संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।
  • इसके साथ ही एक नया विकास वित्तीय संस्थान अस्तित्व में आएगा। इसके विकासात्मक और वित्तीय दोनों उद्देश्य होंगे।
  • यह भारत में दीर्घअवधि के बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का एक गहन और तरल बांड बाजार विकसित करेगा।

कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक ने लॉन्च किया FRUITS पोर्टल

कर्नाटक सरकार के सहयोग से धारवाड़-मुख्यालय वाले कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB) नेअगस्त 2021 में 'किसान पंजीकरण और एकीकृत लाभार्थी सूचना प्रणाली' (Farmer Registration and Unified Beneficiary Information System: FRUITS) पोर्टल लॉन्च किया है।

  • FRUITS पोर्टल देश में अपनी तरह का पहला पोर्टल है, जहां राज्य के सभी किसानों की भूमि और अन्य विवरणों को सहेजा जा रहा है।
  • कर्नाटक सरकार की इस नवीनतम पहल में, सभी किसानों को पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें एक FRUITS ID नंबर दिया जाएगा।
  • इस नंबर का उपयोग करके, वित्तीय और ऋण प्रदाता संस्थाएं किसानों की भूमि के विवरण के साथ-साथ उनकी ऋण संबंधी जानकारी एक्सेस कर सकती हैं।
  • कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पी गोपी कृष्ण हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च किया 'डू-इट-योरसेल्फ रीपेमेंट प्लेटफॉर्म'

निजी क्षेत्र के ऋणदाता 'कोटक महिंद्रा बैंक' ने अगस्त 2021 में एक फिनटेक कंपनी 'क्रेडिटस सॉल्यूशंस' (Creditas Solutions) के साथ साझेदारी में छूटे हुए ऋण चुकौती के लिए एक 'डू-इट-योरसेल्फ रीपेमेंट प्लेटफॉर्म' (do-it-yourself repayment platform) लॉन्च किया है।

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) द्वारा संचालित, यह प्लेटफॉर्म एक व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेगा, जिससे ग्राहक सहज पुनर्भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने बकाया का प्रबंधन अपने दम पर कर सकेंगे।

पेटीएम और एचडीएफसी बैंक ने की रणनीतिक साझेदारी

देश के सबसे बड़े भुगतान प्लेटफॉर्म ‘पेटीएम' और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक 'एचडीएफसी बैंक' ने रणनीतिक साझेदारी की है।

  • यह दोनों साझेदारी में बैंकिंग, ऋण और डिजिटल भुगतान क्षेत्र में अपनी क्षमता के संयोजन से देश में वित्तीय परिवर्तन के लिए अभिनव डिजिटल समाधान प्रस्तुत करेंगे।
  • एचडीएफसी बैंक के नेटवर्क, उत्पादों और क्रेडिट मूल्यांकन क्षमताओं और पेटीएम के तकनीकी प्लेटफॉर्म का संयोजन अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण भारत में डिजिटल परिवर्तन को गति देगा और अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग चैनल में शामिल करेगा।
Showing 61-70 of 234 items.