मानक वेक्टर- जनित बीमारी हेल्थ पॉलिसी हेतु दिशा-निर्देश

  • 04 Mar 2021

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Irdai) ने सभी सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को 1 अप्रैल 2021 से मानक वेक्टर- जनित बीमारी हेल्थ पॉलिसी (मशक रक्षक) उपलब्ध कराने संबंधी दिशा- निर्देश जारी किया है।

  • इसमें डेंगू बुखार, मलेरिया, फाइलेरिया (लसीका फाइलेरिया), कालाजार, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और जीका वायरस बीमारियों को शामिल किया गया है।
  • मशक रक्षक हेल्थ पॉलिसी की अवधि 12 महीने होगी और 12 महीने की अवधि के बाद प्रीमियम का भुगतान करके इसे नवीनीकृत किया जा सकता है।
  • मानक उत्पाद के तहत बीमित न्यूनतम राशि 10,000 रुपए होगी, जिसमें राशि 10,0000 के गुणकों में बढ़ाई जा सकती है और अधिकतम सीमा 2 लाख रुपए तक जा सकती है।
  • इसके अलावा, मूल बीमाधारक के लिए न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष होगी और प्रवेश पर अधिकतम आयु मूल बीमाधारक सहित सभी बीमित सदस्यों के लिए 65 वर्ष से कम नहीं होगी।