प्रधानमंत्री द्वारा पुडुचेरी में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत

  • 04 Mar 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी, 2021 को पुडुचेरी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 45-ए को चार लेन में निर्मित किये जाने की आधारशिला रखी। इस परियोजना के अंतर्गत कराइकल जिले में विल्लुपुरम से नागपट्टिनम परियोजना के अंतर्गत ‘सतनाथपुरम और नागपट्टिनम’ के बीच चार लेन वाले 56 किमी. लंबे राजमार्ग का निर्माण किया जायेगा।

  • उन्होंने सागरमाला योजना के अंतर्गत पुडुचेरी में 44 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘माइनर पोर्ट’ का शिलान्यास किया। यह बंदरगाह पुडुचेरी को चेन्नई से जोड़ेगा।
  • उन्होंने पुडुचेरी के जवाहरलाल स्नाकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और शोध संस्थान में ‘रक्त केन्द्र’ का उद्घाटन किया। यह केन्द्र शोध प्रयोगशाला और ब्लड बैंक कर्मियों के लिए अल्पकालिक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में काम करेगा।
  • उन्होंने ‘हेरिटेज मैरी बिल्डिंग’ (Heritage Marie Building) का भी उद्घाटन किया। पुडुचेरी के इतिहास में मील का पत्थर, मैरी बिल्डिंग को फ्रांस के वास्तुकारों ने बनाया था और अब लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से उसी वास्तुकला के साथ पुनर्निर्मित किया गया है।