द स्टेट ऑफ स्कूल फीडिंग वर्ल्डवाइड 2020

  • 04 Mar 2021

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने 24 फरवरी, 2021 को ‘द स्टेट ऑफ स्कूल फीडिंग वर्ल्डवाइड 2020’ (State of School Feeding Worldwide 2020) शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: कोविड-19 महामारी जोखिमों ने उन प्रयासों को उलट दिया है, जो दुनिया भर में सबसे कमजोर बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए एक दशक में दुनिया भर में किए गए थे।

  • कम से कम 161 देशों में सभी आय स्तरों से प्रत्येक दो स्कूली बच्चों में से एक (दुनिया भर में 388 मिलियन बच्चे), हर दिन स्कूली भोजन प्राप्त करते हैं।
  • 2013 और 2020 के बीच, विश्व स्तर पर स्कूली भोजन प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या 9% बढ़ी है, जबकि कम आय वाले देशों में 36% बढ़ी।
  • अप्रैल 2020 के आसपास महामारी के चरम पर 199 देशों ने अपने स्कूलों को बंद कर दिया था, जिसकी वजह से 370 मिलियन बच्चे दिन के पौष्टिक भोजन से अचानक वंचित हो गए।

रिपोर्ट की सिफारिशें: सबसे तत्काल प्राथमिकता प्रभावी स्कूली भोजन कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने में देशों की मदद करना है।

  • संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम 60 प्राथमिकता वाले देशों में स्कूली स्वास्थ्य और पोषण सहायता की आवश्यकता वाले 73 मिलियन कमजोर बच्चों तक पहुंचने के लिए सरकारों का समर्थन करेगा।

अन्य तथ्य: संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र की खाद्य-सहायता शाखा है, जिसकी स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी।