प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद्

  • 04 Mar 2021

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत कार्यरत एक स्वायत्त संगठन ‘प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद् (टाइफैक)’ (Technology Information, Forecasting and Assessment Council- TIFAC) ने 10 फरवरी, 2021 को नई दिल्ली में ‘आत्म निर्भर भारत के लिए प्रौद्योगिकी, नवाचार और अर्थव्यवस्था’ विषय के साथ अपना 34वां स्थापना दिवस मनाया।

  • टाइफैक 1988 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत स्थापित एक स्वायत्तशासी संगठन है। भारत में एक अद्वितीय ज्ञान नेटवर्क संस्थान के रूप में, टाइफैक के कार्यों में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दूरदृष्टि, प्रौद्योगिकी ट्रेजेक्ट्रीज (technology trajectories) के मूल्यांकन और राष्ट्रीय महत्व के चुने हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नेटवर्क कार्यों द्वारा प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन को सहायता प्रदान करना शामिल है। टाइफैक साइबर-भौतिक प्रणाली, क्वांटम कंप्यूटिंग, हरित रसायन एवं पानी जैसी भविष्य की प्रौद्योगिकी प्राथमिकताओं पर काम कर रहा है। टाइफैक के अध्यक्ष डॉ. वी. के. सारस्वत हैं।