सामयिक - 29 April 2024

पीआईबी न्यूज पर्यावरण

वैश्विक प्लास्टिक संधि पर वार्ता का चौथा सत्र


समुद्री पर्यावरण सहित प्लास्टिक प्रदूषण पर एक अंतरराष्ट्रीय कानूनी रूप से बाध्यकारी उपकरण विकसित करने के लिए अंतर सरकारी वार्ता समिति (INC-4) का चौथा सत्र 23 से 29 अप्रैल, 2024 के मध्य कनाडा की राजधानी ओटावा में संपन्न हुआ।

  • इस सत्र का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण पर एक अंतरराष्ट्रीय कानूनी रूप से बाध्यकारी उपकरण के विकास के लिए वार्ता को आगे बढ़ाना था, ताकि अंतर सरकारी वार्ता समिति द्वारा नवंबर 2024 में अपने पांचवें सत्र (INC -5) में दस्तावेज को अंतिम रूप दिया जा सके।
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UNEA) ने प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिये वर्ष 2024 तक एक कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय संधि को लागू करने हेतु एक ऐतिहासिक संकल्प ‘प्लास्टिक प्रदूषण समाप्ति: एक अंतरराष्ट्रीयबाध्यकारी कानूनी साधन की ओर’ (End Plastic Pollution: Towards an International Legally Binding Instrument) को अपनाया है।
  • 1950 के दशक के बाद से, विश्व भर में प्लास्टिक के उत्पादन में तीव्र वृद्धि हुई है।
  • यह 1950 में केवल 2 मिलियन टन था, जो 2019 में बढ़कर 450 मिलियन टन से अधिक हो गया।
  • यदि इसे अनियंत्रित छोड़ दिया गया, तो वर्तमान दर पर, वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण 2040 तक 3 गुना हो सकता है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 हाल ही में देश के किस क्षेत्र को वित्त मंत्रालय से अधिकृत आर्थिक संचालक (Authorised Economic Operator-AEO) का दर्जा प्राप्त हुआ है?  -- रत्न एवं आभूषण
 खान मंत्रालय महत्वपूर्ण खनिजों के संबंध में 29-30 अप्रैल, 2024 को कहाँ पर एक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है? -- नई दिल्ली
 हाल ही में किस आयोग ने अपने नए लोगो और आदर्श वाक्य, “यत्र इतिहासम् भविष्यायाम् संरक्षितः” का अनावरण किया? -- भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग
 भारतीय रिज़र्व बैंक ने डिजिटल ऋण क्षेत्र में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए किस शीर्षक से मसौदा दिशानिर्देश जारी किए हैं?  -- "डिजिटल ऋण - एकाधिक ऋणदाताओं से ऋण उत्पादों के एकत्रीकरण में पारदर्शिता"
 किस निशानेबाज ने दोहा में आईएसएसएफ ओलंपिक शॉटगन क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में रजत पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का 21वां कोटा स्थान हासिल कर लिया? -- महेश्वरी चौहान
 वर्ष 2023 के लिए "सर्वश्रेष्ठ जीवनी, कला और संस्कृति फिल्म" श्रेणी के अंतर्गत 15वें मणिपुर राज्य फिल्म पुरस्कार से किसे नवाजा गया है?  -- साहित्य अकादमी के वृत्तचित्र "खुमन प्रकाश सिंह" को
 तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम के धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने किस देश को पछाड़ते हुए तीरंदाजी विश्व कप में जीत हासिल की? -- ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया
 काठमांडू में आयोजित किस समिट में नेपाल के बीएलसी ग्रुप और भारत के योत्ता डेटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?  -- नेपाल इन्वेस्टमेंट समिट 2024

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें