उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020

  • 23 Jul 2020

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा 8 जुलाई, 2020 को उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति, 2020’ को मंजूरी प्रदान की गई।

  • इस नई स्टार्टअप नीति के अंतर्गत प्रदेश को देश के शीर्ष तीन स्टार्टअप अनुकूल राज्यों में शामिल करने, प्रदेश में 100 इन्क्यूबेटर्स (Incubators) तथा राज्य के प्रत्येक जिले में कम से कम एक इन्क्यूबेटर्स की स्थापना, राज्य में कम से कम 10,000 स्टार्टअप की स्थापना के अनुकूल माहौल तैयार करने तथा स्टेट ऑफ आर्ट उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • यह नीति अधिसूचना की तिथि से 5 वर्षों के लिए लागू होगी। इस नीति के तहत भारत के सबसे बड़े इन्क्यूबेटर की स्थापना लखनऊ में की जाएगी।
  • अब तक, स्टार्टअप्स को यूपी सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप नीति 2017 के तहत शासित किया गया था, जो मुख्य रूप से आईटी क्षेत्र के लिए केंद्रित था।
  • इस नीति से प्रदेश में लगभग 50,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एव 1 लाख व्यक्तियों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है।
  • स्टार्टअप इन्क्यूबेटर्स वे संस्थान है, जो उद्यमियों को शुरुआती चरणों में अपने व्यवसाय को विकसित करने में मदद करते है।