बैलोन डी ओर पुरस्कार 2020 रद्द

  • 23 Jul 2020

फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका द्वारा हर साल दिया जाने वाला प्रतिष्ठित ‘बैलोन डी ओर’ (Ballon d’Or) पुरस्कार इस साल किसी भी खिलाड़ी को नहीं दिया जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़े फुटबॉल टूर्नामेंटों की वजह से यह फैसला लिया गया है।

  • 1956 में इस पुरस्कार के शुरू होने के बाद यह पहला मौका होगा, जब किसी भी खिलाड़ी को यह खिताब नहीं दिया जाएगा।
  • लियोनेल मेसी ने इसे रिकॉर्ड छ: बार जीता है, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी इस खिताब पर पांच बार कब्जा किया है।