सिंगापुर में भारतीय मूल की नर्स कला नारायणसामी को राष्ट्रपति पुरस्कार

  • 23 Jul 2020

22 जुलाई, 2020 को सिंगापुर में 59 वर्षीय भारतीय मूल की नर्स कला नारायणसामी को कोविड-19 महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर सेवा देने के लिए ‘नर्सों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। उनके अलावा 4 अन्य नर्सों को भी यह सम्मान दिया गया।

  • नारायणसामी, जो 'वुडलैंड्स हेल्थ कैंपस' में नर्सिंग की उप निदेशक हैं, को मौजूदा महामारी में 'संक्रमण नियंत्रण प्रक्रियाओं' (Infection control practices) का उपयोग करने के लिए सम्मानित किया गया, जिसका उन्हें 2003 के गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (SARS) प्रकोप के दौरान अनुभव हुआ था।
  • प्रत्येक पुरस्कार प्राप्तकर्ता को ट्रॉफी, राष्ट्रपति हलिमाह याकूब द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र और 10,000 सिंगापुर डॉलर (7,228 अमेरिकी डॉलर) से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2000 में स्थापित नर्सों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार उन नर्सों को मान्यता देता है, जिन्होंने रोगी देखभाल, शिक्षा, अनुसंधान और प्रशासन में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान दिया हो।