रोशनी नाडर मल्होत्रा

  • 23 Jul 2020

17 जुलाई, 2020 को देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा ने देश की प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।

  • वह एक सूचीबद्ध भारतीय आईटी कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बन गई। इस पद के साथ वह एचसीएल कॉर्पोरेशन (सभी समूह संस्थाओं के लिए होल्डिंग कंपनी) की सीईओ बनीं रहेंगी।
  • इस पद पर इन्होंने अपने पिता शिव नाडार का स्थान लिया। हालांकि, शिव नाडर मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में कंपनी के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे।
  • वह वर्ष 2013 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बोर्ड में शामिल हुई थी और कंपनी की उपाध्यक्ष भी रही।
  • नवीनतम हुरुन अमीर सूची के अनुसार, रोशनी 36,800 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ भारत की सबसे अमीर महिला है। 2019 में, वह फोर्ब्स की 'विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची' में 54वें स्थान पर रहीं।