एवर्टन वीक्स

  • 23 Jul 2020

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 1 जुलाई, 2020 को 95 साल की उम्र में निधन हो गया।

  • उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्टों मैचों में, 58.61 के औसत से 4,455 रन बनाए। उन्हें कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ भी कहा जाता है।
  • वीक्स वेस्ट इंडीज के तीन डब्ल्यूज (Ws) का हिस्सा थे। वे क्लाइड वॉलकॉट और फ्रैंक वॉरेल के साथ बारबेडोस में जन्मे खिलाड़ी थे।
  • वीक्स ने सर क्लाइड वाल्कॉट और सर फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर पचास के दशक में विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया था। ब्रिजटाउन का राष्ट्रीय स्टेडियम इन तीनों के नाम पर ‘थ्री डब्ल्यूज ओवल’ (Three Ws Oval) के नाम से जाना जाता है।