दक्षिण कोरिया का पहला सैन्य उपग्रह लॉन्च

  • 23 Jul 2020

दक्षिण कोरिया का पहला सैन्य संचार उपग्रह निजी ऑपरेटर ‘स्पेसएक्स’ द्वारा 22 जुलाई, 2020 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: सियोल के 'रक्षा अधिग्रहण कार्यक्रम प्रशासन' (DAPA) के अनुसार उपग्रह को एक फाल्कन-9 रॉकेट से फ्लोरिडा के केप कैनवेरल सैन्य हवाई स्टेशन से प्रक्षेपित किया गया।

  • इस 'एएनएएसआईएस-II' (ANASIS-II) उपग्रह का उद्देश्य दक्षिण कोरिया द्वारा अपने चिर प्रतिद्वंदी परमाणु-सम्पन्न उत्तर कोरिया के खिलाफ अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाना है, जिसने 1950 में इस पर आक्रमण किया था।
  • इस लॉन्च के साथ दक्षिण कोरिया एक सैन्य संचार उपग्रह ताकत रखने वाला दुनिया का 10वां देश बन गया है, जो इसे स्थायी और सुरक्षित सैन्य संचार प्रदान करेगा।
  • इस उपग्रह के दो सप्ताह में 36,000 किलोमीटर की कक्षा तक पहुंचने की संभावना है और परीक्षण के बाद अक्टूबर 2020 में दक्षिण कोरिया की सेना इसकी व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी।