परिवहन वाहनों में उत्सर्जन और सुरक्षा उपायों के अंतरराष्ट्रीय मानक संबंधित कार्यक्रम

  • 14 Sep 2020

सितंबर 2020 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने परिवहन वाहनों में उत्सर्जन और सुरक्षा उपायों के अंतरराष्ट्रीय मानकों को लागू करने का एक कार्यक्रम शुरू किया है।

उद्देश्य: भारतीय मोटर वाहन उद्योग को विकसित देशों के बराबर लाना तथा वाहन उद्योग का सकल घरेलू उत्पाद में योगदान बढ़ाना।

महत्वपूर्ण तथ्य: मंत्रालय ने भारतीय वाहन उद्योग में उत्सर्जन और सुरक्षा सुविधाओं में उन्नयन के लिए कई नियमों को अधिसूचित किया है। इनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, क्रैश मानकों आदि के लिए मसौदा अधिसूचना शामिल हैं।

  • इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण प्रणाली (Electronic Stability Control systems-ESC) और संबंधित श्रेणियों के लिए ब्रेक असिस्ट सिस्टम के मानकों को अगले दो साल तक कार्यान्वयन में लाया जाएगा।
  • इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण के लिए कुछ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है। इनमें कुछ खास श्रेणी के वाहनों में लगने वाला ‘टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम’ शामिल है। इसके अक्टूबर 2020 तक लागू होने की संभावना है।
  • वाहन के आकार और वाहन निर्माण उपकरण की सुरक्षा के मानकों को भी अधिसूचित किया गया है।