वेनिस फिल्‍म समारोह में फिल्‍म निर्देशक चैतन्‍य तम्‍हाणे को सर्वोत्‍तम पटकथा का पुरस्‍कार

  • 14 Sep 2020

सितंबर 2020 में 77वें वेनिस फिल्म समारोह में, फिल्म निर्देशक चैतन्य तम्हाणे को शास्त्रीय संगीतकार पर बनी मराठी फिल्म 'द डिसाइपल' (The Disciple) के लिए सर्वोत्तम पटकथा का पुरस्कार दिया गया।

  • 2001 में वेनिस में मीरा नायर की ‘मॉनसून वेडिंग’ के बाद से यूरोपीय फिल्म महोत्सव की मुख्य श्रेणी में भाग लेने वाले तम्हाणे भारत के पहले निर्देशक बन गए हैं।
  • यह पुरस्कार 'द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (FIPRESCI) द्वारा दिया गया। 1930 में बेल्जियम के ब्रुसेल्स में स्थापित इस संगठन में पेशेवर फिल्म समीक्षक और दुनिया भर के फिल्म पत्रकार सदस्य हैं।
  • FIPRESCI पुरस्कार से सम्मानित होने वाली अंतिम भारतीय फिल्म 'मैथिलुकल' (1990) थी, जिसका निर्देशन अडूर गोपालकृष्णन ने किया था।
  • समारोह में, चीनी मूल के अमेरिकी फिल्म निर्माता श्लो चाओ ने ‘नोमैडलैंड’ फिल्म के लिए ‘गोल्डन लायन पुरस्कार’ जीता।