एससीटीआईएमएसटी द्वारा डीप वेन थ्रोम्बोसिस रोकथाम हेतु उपकरण विकसित

  • 14 Sep 2020

सितंबर 2020 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम (एससीटीआईएमएसटी), ने डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) की रोकथाम के लिए एक उपकरण विकसित किया है।

  • शरीर की भीतरी शिराओं (डीप वेन थ्रौमबोसिस-डीवीटी) में या पैर की नसों में खून के थक्के जमने से जीवन को खतरा पैदा हो सकता है।
  • यह उपकरण पैरों की नसों में रक्त के प्रवाह को आसान कर कता है, जिससे डीवीटी को रोका जा सकता है।