नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो

  • 06 Nov 2020

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 6 अक्टूबर, 2020 को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security -BCAS) के महानिदेशक पद पर एम ए गणपति की नियुक्ति की है।

  • नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत, BACS भारत में नागर विमानन उद्योग हेतु एक सुरक्षा विनियामक है।
  • 10 सितम्बर, 1976 को इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण होने पर गठित पाण्डेय समिति की सिफारिशों के उपरांत जनवरी 1978 में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की स्थापना नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में एक प्रकोष्ठ के रुप में की गयी थी।
  • 1987 में BACS को नागरिक विमानन मंत्रालय के तहत एक स्वतंत्र विभाग के रूप में पुनर्गठित किया गया।
  • अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू हवार्इ अड्डों पर नागरिक विमानन की सुरक्षा के संदर्भ में मानकों तथा प्रक्रियाओं का निर्धारण एवं अनुरक्षण करना नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो का मुख्य उत्तरदायित्व है