'राष्ट्रीय मानसून मिशन' पर एनसीएईआर रिपोर्ट

  • 06 Nov 2020

( 03 November, 2020, , www.pib.gov.in )


पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय मानसून मिशन और उच्च प्रदर्शन कम्प्यूटिंग सुविधाओं में निवेश के आर्थिक लाभों के अनुमान’ के बारे में 3 नवंबर, 2020 को नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) रिपोर्ट जारी की।

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘राष्ट्रीय मानसून मिशन और ‘उच्च-प्रदर्शन कम्प्यूटिंग कार्यक्रमों’ पर सरकार द्वारा खर्च किए गए प्रत्येक रुपये से देश को पचास रुपये का आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

  • ‘राष्ट्रीय मानसून मिशन और ‘उच्च-प्रदर्शन कम्प्यूटिंग’ सुविधाओं में भारत ने लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
  • पशुधन मालिकों द्वारा पशुओं के टीकाकरण, उनके आश्रयस्थलों (shed and shelter) में संशोधन तथा आईएमडी द्वारा जारी मौसम मानकों पर आधारित चारा प्रक्रियाओं जैसी पशुधन प्रबंधन प्रक्रियाओं के बारे में निर्णय लेने की पुष्टि की गई।

आर्थिक लाभ: कृषि और पशुधन किसानों के लिए प्रतिवर्ष लगभग 13 हजार करोड़ रुपये तथा अगले पांच वर्षों में लगभग 48 हजार करोड़ रुपये का बढ़ता हुआ आर्थिक लाभ का अनुमान;

  • कुल 53 लाख बीपीएल मछुआरों के परिवारों को शामिल करते हुए प्रतिवर्ष लगभग 663 करोड़ रुपये का आय लाभ होने का अनुमान;
  • अकेले महिलाओं के लिए लगभग 13,000 करोड़ रुपये के आर्थिक लाभों का अनुमान (जो कुल लाभ का लगभग 26%) है।
  • राष्ट्रीय मानसून मिशन (NMM) को 2012 में शुरू किया गया था, जिसका व्यापक उद्देश्य मौसमी पूर्वानुमान के लिए एक गतिशील भविष्यवाणी प्रणाली स्थापित करना है।