‘भारत में टेलीविजन रेटिंग एजेंसियों पर दिशा-निर्देश’ समीक्षा हेतु समिति

  • 06 Nov 2020

( 04 November, 2020, , www.pib.gov.in )


सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 2014 में मंत्रालय द्वारा अधिसूचित ‘भारत में टेलीविजन रेटिंग एजेंसियों पर दिशा-निर्देश’ की समीक्षा के लिए 4 नवंबर, 2020 को एक समिति का गठन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: समिति की अध्यक्षता प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि एस. वेम्पति करंगे। इनके अलावा इसमें अन्य तीन सदस्य होंगे।

  • समिति दो महीने के भीतर सूचना और प्रसारण मंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

समिति की कार्यशर्तें: भारत में टेलीविजन रेटिंग प्रणाली के विषय पर विभिन्न मंचों द्वारा की गई पिछली सिफारिशों का अध्ययन करना और उनका आनुषांगिक समाधान;

  • इस विषय पर दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की हाल की सिफारिशों का अध्ययन करना;
  • इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए सुझाव देना;
  • वर्तमान में अधिसूचित दिशानिर्देशों की इस आशय के साथ समीक्षा कि क्या दिशा-निर्देश जारी करने के उद्देश्य समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और विभिन्न हितधारकों की जरूरतों को पूरा किया गया है, और यदि कोई कमी है, तो समिति द्वारा विशेष रूप से इसका समाधान निकाला जाएगा;
  • भारत में मजबूत, पारदर्शी और जवाबदेह रेटिंग प्रणाली को आगे बढ़ने की सिफारिशें करना।