दूरसंचार में एफडीआई

  • 26 Nov 2020

( 25 November, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 25 नवंबर, 2020 को एटीसी एशिया पैसिफिक पीटीई लिमिटेड द्वारा ‘एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड’ में 2480.92 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दी।

महत्वपूर्ण तथ्य: एटीसी एशिया पैसिफिक पीटीई लिमिटेड एफडीआई रूट के माध्यम से एटीसी टेलीकॉम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में 12.32% हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है।

  • एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड दूरसंचार ऑपरेटरों को दूरसंचार अवसंरचना सेवाएं प्रदान करती है।
  • दूरसंचार सेवा क्षेत्र में 100% तक की एफडीआई की अनुमति दी गई है, जिसमें स्वतः रूप से 49% तक और 49% से बाद का हिस्सा सरकारी माध्यम से होगा, बशर्ते दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा समय-समय पर अधिसूचित लाइसेंस एवं सुरक्षा संबंधी शर्तों का अनुपालन लाइसेंसधारक और निवेशकों द्वारा किया जाए।