मिशन कोविड सुरक्षा

  • 07 Dec 2020

( 29 November, 2020, , www.pib.gov.in )


भारत सरकार ने 29 नवंबर, 2020 को ‘मिशन कोविड सुरक्षा - भारतीय कोविड-19 वैक्सीन विकास मिशन’ के लिए 900 करोड़ रुपये के तीसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह अनुदान, भारतीय कोविड -19 वैक्सीन के अनुसंधान और विकास के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) को प्रदान किया जाएगा।

  • कोविड-19 वैक्सीन विकास मिशन पूर्व-नैदानिक विकास से नैदानिक विकास तक, विनिर्माण और विनियामक सुविधा के साथ तैनाती पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, त्वरित उत्पाद विकास के लिए सभी उपलब्ध और वित्त पोषित संसाधनों को समेकित करेगा।
  • जैव प्रौद्योगिकी विभाग के नेतृत्व में और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) की ‘समर्पित मिशन कार्यान्वयन इकाई’ द्वारा लागू इस मिशन को राष्ट्रीय जैव फार्मा मिशन (एनबीएम) और ‘इंड-सीईपीआई’ (India Centric Epidemic Preparedness- Ind-CEPI) मिशन की मौजूदा गतिविधियाँ पूरक मजबूती प्रदान करेंगी।