भारत में तस्करी रिपोर्ट 2019-20

  • 07 Dec 2020

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने 4 दिसंबर, 2020 को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर 'भारत में तस्करी रिपोर्ट 2019-20' जारी की।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस रिपोर्ट में सोना, विदेशी मुद्रा, मादक पदार्थों, सुरक्षा, पर्यावरण और वाणिज्यिक धोखाधड़ी पर संगठित तस्करी का विश्लेषण किया गया है।

  • 2019-20 में, डीआरआई ने 837 आर्थिक अपराधियों को गिरफ्तार किया और 2,183 करोड़ रुपए की सीमा शुल्क चोरी के 761 जटिल मामलों का खुलासा किया।
  • इसने तस्करी के 412 मामलों का भी पता लगाया, जिसके कारण 1,949 करोड़ रुपए की निषिद्ध संपत्ति जब्त हुई।
  • उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु में 2019-20 के दौरान सबसे ज्यादा मादक पदार्थों की बरामदगी हुई है।
  • डीआरआई ने पिछले महीने तीन दिन चले 'ऑपरेशन कैलीप्सो' (operation Calypso) के तहत अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें 3.3 किग्रा. कोकीन जब्त की गई थी।

अन्य तथ्य: डीआरआई कोचीन जोनल यूनिट के 'नजीमुद्दीन टी एस' और डीआरआई जयपुर द्वारा दर्ज एक मामले में स्वतंत्र गवाह 'सुमेर सेन' को बहादुरी पुरस्कार दिया गया।

  • भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) के 1961 बैच के अधिकारी ‘बी. शंकरन’ को विशिष्ट और प्रतिबद्ध सेवा के लिए ‘डीआरआई उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2020’ से सम्मानित किया गया।