विश्व मृदा दिवस

  • 07 Dec 2020

5 दिसंबर

2020 का अभियान: 'मृदा को जीवित रखें, मृदा जैव विविधता की रक्षा करें' (Keep soil alive, protect soil biodiversity)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह दिवस स्वस्थ मृदा के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने और मृदा संसाधनों के सतत प्रबंधन की वकालत करने हेतु आयोजित किया जाता है।

  • 2002 में अंतरराष्ट्रीय मृदा विज्ञान संघ (IUSS) द्वारा मृदा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दिवस की सिफारिश की गई थी।
  • दिसंबर 2013 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 दिसंबर, 2014 को पहले आधिकारिक विश्व मृदा दिवस के रूप में नामित किया था।