पेरिस समझौते के कार्यान्वयन हेतु एक उच्च-स्तरीय समिति

  • 07 Dec 2020

दिसंबर 2020 में जलवायु परिवर्तन पर भारत की गंभीरता की पुष्टि करने वाले एक अन्य कदम में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में पेरिस समझौते के कार्यान्वयन के लिए एक उच्च-स्तरीय (Apex Committee for Implementation of Paris Agreement- AIPA) अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया गया है।

उद्देश्य: जलवायु परिवर्तन के मामलों पर एक समन्वित प्रतिक्रिया पैदा करना, जो यह सुनिश्चित करता हो, कि भारत राष्ट्रीय निर्धारित योगदान (एनडीसी) सहित पेरिस समझौते के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है।

महत्वपूर्ण तथ्य: चौदह मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी, AIPA के सदस्य के रूप में काम करेंगे, जो भारत के एनडीसी के कार्यान्वयन में प्रगति की निगरानी करेंगे।

AIPA के अन्य महत्वपूर्ण कार्य: पेरिस समझौते के अनुच्छेद 6 के तहत भारत में कार्बन बाजारों को विनियमित करने के लिए एक राष्ट्रीय प्राधिकरण के रूप में काम करना;

  • पेरिस समझौते के अनुच्छेद 6 के तहत परियोजनाओं या गतिविधियों पर विचार करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करना;
  • जलवायु परिवर्तन और एनडीसी पर असर डालने वाले कार्बन मूल्य निर्धारण, बाजार तंत्र और अन्य साधनों पर दिशा-निर्देश जारी करना।