‘भारत का कोविड-19 सामाजिक सुरक्षा प्रतिक्रिया कार्यक्रम’ परियोजना

  • 17 Dec 2020

भारत सरकार और विश्व बैंक ने 16 दिसंबर, 2020 को 400 मिलियन डॉलर की ‘भारत के कोविड-19 सामाजिक सुरक्षा प्रतिक्रिया कार्यक्रम’ परियोजना (Accelerating India's COVID-19 Social Protection Response Program) पर हस्ताक्षर किए।

उद्देश्य: कोविड-19 महामारी से बुरी तरह से प्रभावित गरीबों और कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता प्रदान करने के भारत के प्रयासों में मदद करना।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह दो कार्यक्रमों की श्रृंखला का दूसरा हिस्सा है। 750 मिलियन डॉलर के पहले हिस्से को मई 2020 में मंजूरी दी गई थी।

  • यह कार्यक्रम कोविड-19 महामारी से पैदा हुए संकट से जूझ रहे गरीबों और कमजोरों को समन्वित और पर्याप्त सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर भारत में राज्य और राष्ट्रीय सरकारों की क्षमता को मजबूत करेगा।
  • यह कार्यक्रम देशभर के शहरों और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले इन कमजोर समूहों की मदद कर भारत की सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों के कवरेज के विस्तार और उसे गहरा बनाने में मदद करेगा।
  • 400 मिलियन डॉलर का क्रेडिट विश्व बैंक की रियायती ऋण शाखा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) से दिया गया है।