5वां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन

  • 17 Dec 2020

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) और ‘गंगा नदी बेसिन प्रबंधन तथा अध्ययन केंद्र- सी-गंगा’ (Centre for Ganga River Basin Management and Studies -cGanga) द्वारा ‘5वां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन’ 10 से 15 दिसंबर, 2020 तक आयोजित किया गया।

  • इसमें ‘अर्थ गंगा- नदी जल संरक्षण समन्वित विकास’ के तहत स्थानीय नदियों और जल निकायों के व्यापक विश्लेषण तथा समग्र प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • नॉर्वे के जैव-अर्थव्यवस्था शोध संस्थान ने सी-गंगा (एनएमसीजी के थिंक टैंक) के साथ भारत में कीचड़ प्रबंधन (sludge management) हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए।