प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना

  • 17 Dec 2020

( 16 December, 2020, , www.pib.gov.in )


जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के छात्रों को सहायता देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने ‘प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना’ के तहत निर्वाह भत्ते के रूप में 20,000 रुपये की किस्त जारी करने का निर्णय लिया है।

उद्देश्य: जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर सृजित करना।

  • इस योजना के तहत, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को दो भागों वाली छात्रवृत्ति- ‘शैक्षणिक शुल्क’ और ‘निर्वाह भत्ता’ के जरिए सहायता प्रदान की जाती है। एआईसीटीई ने सभी संस्थानों को वर्ष 2020-21 के लिए संपूर्ण शैक्षणिक शुल्क पहले ही जारी कर दिया है।
  • प्रधानमंत्री द्वारा एक विशेषज्ञ समूह के गठन के बाद एआईसीटीई, नई दिल्ली द्वारा यह योजना लागू की जा रही है।