भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक

  • 17 Dec 2020

भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड-19 से तेजी से उबरने में मदद करने हेतु भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के बीच 16 दिसंबर, 2020 को 100 करोड़ डॉलर ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

  • इस राशि का इस्तेमाल ‘प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एनआरएम) से संबंधित ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं में निवेश और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन हेतु ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ के लिए किया जाएगा।
  • 100 करोड़ डॉलर का ऋण 30 वर्ष के लिए है, जिसमें 5 वर्ष की छूट अवधि भी शामिल है।
  • एनडीबी का गठन15 जुलाई, 2014 को ब्रिक्स देशों की सरकारों के मध्य हुए समझौते के तहत किया गया है। इस बैंक के गठन का उद्देश्य ब्रिक्स और अन्य उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में बुनियादी ढांचे और सतत विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाना है।