बेंगलुरु मिशन 2022

  • 22 Dec 2020

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने 17 दिसंबर, 2020 को ‘बेंगलुरु मिशन 2022’ लॉन्च किया।

उद्देश्य: बेंगलुरु के लोगों को आवश्यक बुनियादी ढाँचा और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना।

  • इसके तहत देश की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर बेंगलुरु को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाने के लिए कार्य करना है।

मिशन के मुख्य बिंदु: बेंगलुरु के लिए बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण में चुनौती के चार प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा - तेजी से आवागमन को सक्षम करना, एक स्वच्छ और हरियाली वाला शहर, विभिन्न सेवाओं तक पहुंच प्रदान करके नागरिकों को शहर से जोड़ना तथा संस्कृति और विरासत का अनुभव कराना।

  • मिशन के तहत सार्वजनिक परिवहन उपयोग, उप-नगरीय रेलवे परियोजना को प्रोत्साहन और ‘नम्मा मेट्रो’ को भी गति प्रदान करने का प्रावधान।
  • कर्नाटक सड़क विकास निगम द्वारा 190 किलोमीटर के 12 उच्च घनत्व वाले गलियारों के विकास का प्रावधान; सिंक्रोनस सिग्नल लाइट्स’ (synchronous signal lights) की स्थापना का प्रावधान।
  • साझा इलेक्ट्रिक वाहन आवागमन को बढ़ावा; मेट्रो परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने की योजना।
  • हरियाली सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ झीलों और जलमार्ग बनाने तथा 400 एकड़ के दो ‘विशाल वृक्ष पार्क’ (large tree parks) विकसित करने का प्रावधान।
  • कर्नाटक सरकार द्वारा ‘नन्ना कसा नन्ना जवाबदारी’ (मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी) थीम के तहत शहर के लिए कचरा प्रबंधन प्रणाली को संस्थागत करने का प्रावधान।
  • शहर की विरासत और संस्कृति का 360 डिग्री में अनुभव करने के लिए, NGEF बेंगलुरु में एक संग्रहालय स्थापित किया जाएगा।