हाइपरसोनिक विंड टनल

  • 22 Dec 2020

( 19 December, 2020, , www.pib.gov.in )


19 दिसंबर, 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल (Hypersonic Wind Tunnel - HWT) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया।

  • यह प्रैशर वैक्यूम संचालित एक अत्याधुनिक HWT परीक्षण सुविधा है, जिसमें 1 मीटर का नोजल एग्जिट व्यास है।
  • अमेरिका और रूस के बाद, भारत तीसरा देश है जहां आकार और परिचालन क्षमता के मामले में इतनी बड़ी सुविधा है।
  • इस सुविधा में व्यापक स्पेक्ट्रम पर हाइपरसोनिक प्रवाह को अनुकरण करने की क्षमता है और यह अत्यधिक जटिल भविष्य की एयरोस्पेस और रक्षा प्रणालियों के कार्यान्वैयन में प्रमुख भूमिका निभाएगा।