पार्थिव पटेल का क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास

  • 22 Dec 2020

9 दिसंबर, 2020 को भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा की।

  • पार्थिव पटेल ने अगस्त 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में मात्र 17 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • पटेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और 2 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जबकि 194 प्रथम श्रेणी मैचों में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया।
  • पार्थिव की कप्तानी में वर्ष 2016-17 में गुजरात की टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता था।
  • वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर, और सनराइजर हैदराबाद की तरफ से भी खेले।
  • वह सचिन तेंदुलकर, पीयूष चावला और एल शिवरामकृष्णन के बाद टेस्ट मैचों में पदार्पण करने वालेचौथे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं।