प्रधानमंत्री नरेन्द्रय मोदी को ‘लीजन ऑफ मैरिट’ पुरस्कायर

  • 22 Dec 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने 21 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी आगे ले जाने और भारत को वैश्विक शक्ति बनाने में सक्षम नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मैरिट’ (Legion of Merit) पुरस्कार प्रदान किया।

  • मोदी को उच्चतम स्तर के मुख्य कमांडर के तौर पर ‘लीजन ऑफ मैरिट’ पुरस्कार दिया गया, जो किसी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को ही दिया जाता है।
  • अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ ब्रायन से व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी लीजन ऑफ मैरिट पुरस्कार प्रदान किए।