आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी

  • 01 Jan 2021

( 30 December, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 30 दिसंबर, 2020 को आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी दी और निर्यातों की त्वरित मंजूरी के लिए एक समिति गठित की।

महत्वपूर्ण तथ्य: आकाश सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है। इस मिसाइल को 2014 में भारतीय वायु सेना तथा 2015 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था।

  • देश की महत्वपूर्ण मिसाइल आकाश का 96% से अधिक स्वदेशीकरण किया गया है।
  • अब तक, भारतीय रक्षा निर्यातों में पुर्जे/घटक आदि शामिल थे। बड़े प्लेटफार्मों का निर्यात न्यूनतम था।
  • भारत सरकार ने 5 बिलियन डॉलर के रक्षा निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने और उच्च मूल्य वाले रक्षा प्लेटफार्मों के निर्यात पर ध्यान केंद्रित करने का विचार किया है।

निर्यातों की त्वरित मंजूरी के लिए एक समिति: आकाश के अलावा, अन्य प्रमुख प्लेटफार्मों जैसे तटीय निगरानी प्रणाली, रडार और एयर प्लेटफार्मों में भी रुचि दिखाई जा रही है।

  • ऐसे प्लेटफार्मों के निर्यात की त्वरित मंजूरी के लिए, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की एक समिति गठित की गई है।
  • यह समिति विभिन्न देशों के लिए प्रमुख स्वदेशी प्लेटफार्मों के निर्यात को अधिकृत करेगी। समिति एक सरकार से दूसरी सरकार द्वारा खरीद सहित विभिन्न उपलब्ध विकल्पों का भी पता लगाएगी।