नॉर्थ ईस्ट वेंचर फंड

  • 14 Jan 2021

जनवरी 2021 में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (DoNER) के अनुसार ‘नॉर्थ ईस्ट वेंचर फंड’ (North East Venture Fund -NEVF) स्टार्ट-अप और युवा उद्यमियों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

उद्देश्य: पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों और कौशल विकास को बढ़ावा देना।

महत्वपूर्ण तथ्य: पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय मंत्रालय ने नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEDFi) के साथ मिलकर नॉर्थ ईस्ट वेंचर फंड की स्थापना की थी।

  • यह 100 करोड़ रुपये की शुरुआती धनराशि का पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला और एकमात्र वेंचर फंड था।
  • फंड स्टार्ट-अप्स में निवेश करने का लक्ष्य रखता है और नए उद्यमिता के लिए संसाधन प्रदान करने के लिए अद्वितीय व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है।
  • नॉर्थ ईस्ट वेंचर फंड का मुख्य फोकस खाद्य प्रसंस्करण, हेल्थकेयर, पर्यटन, सेवाओं के पृथक्करण तथा आईटी क्षेत्र में शामिल उद्यमों पर है।
  • इस वेंचर फंड योजना में 5 से 10 साल की लंबी अवधि वाली समय-सीमा के साथ निवेश का आकार 25 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये के बीच होता है।