'मुख्यमंत्री बागायत विकास मिशन'

  • 04 Feb 2021

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने 19 जनवरी, 2021 को बागवानी विकास मिशन 'मुख्यमंत्री बागायत विकास मिशन' (Mukhyamantri Bagayat Vikas Mission) की घोषणा की।

उद्देश्य: औषधीय और बागवानी खेती में शामिल किसानों की आय को दोगुना करना।

  • इस मिशन के तहत, सरकार की बंजर भूमि को बागवानी और औषधीय फसलों की खेती के लिए 30 साल के पट्टे (Lease) पर दिया जाएगा।
  • सरकार ने पहले चरण में कच्छ, सुरेंद्रनगर, पाटन, साबरकांठा और बनासकांठा जिलों को शामिल किया है। इस मिशन के तहत, भूमि रूपांतरण पर कर माफ कर दिया जाएगा।
  • आवंटन के लिए उपलब्ध बेकार भूमि की एक सूची i-Khedut पोर्टल पर जारी की जाएगी।
  • यह मिशन स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई का उपयोग करके किसानों को प्राथमिकता देगा। इस मिशन ने लीज राशि 100 रुपये से 500 रुपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ तय की है।