कोविड-19 वैक्सीन 'बीबीवी154'

  • 04 Feb 2021

विशेषज्ञ निकाय ने भारत बायोटेक के प्रस्तावित नाक के द्वारा दी जाने वाली एकल-खुराक कोविड-19 वैक्सीन 'बीबीवी154' (Intranasal Covid-19 vaccine BBV154) के नैदानिक परीक्षण के लिए प्रोटोकॉल को संशोधित करने के लिए कहा है।

  • टीकों को आमतौर पर त्वचा और मांसपेशियों के बीच ऊतक में इंजेक्शन के माध्यम से लगाया जाता है। हालांकि, नाक के माध्यम से दिए जाने वाले टीकों को, नथुने में छिड़का जाता है और इसे इंजेक्ट करने के बजाय अंदर खींचा जाता है।
  • यह टीका दिए जाने का सामान्य तरीका नहीं है और, अभी तक केवल कुछ फ्लू रोगों में इस तरह के टीके दिए गए हैं।
  • नाक से दिए जाने वाले टीके, इंजेक्शन वाले टीकों के उत्पादन और वितरण के साथ आने वाली प्रशासनिक बाधाओं को दूर करते हैं।