भारत के पूर्व फुटबॉल गोलकीपर प्रशांत डोरा का निधन

  • 04 Feb 2021

भारत के पूर्व फुटबॉल गोलकीपर प्रशांत डोरा, जो कोलकाता फुटबॉल के बड़े तीन क्लबों के लिए खेले थे, का 25 जनवरी, 2021 को निधन हो गया। वे एक दुर्लभ रक्त रोग 'हेमोफैगोसिटिक लिम्फोहिस्टियोसाइटोसिस' (Hemophagocytic Lymphohistiocytosis-HLH) से पीड़ित थे।

  • प्रशांत ने 1999 में ओलंपिक क्वालीफायर में थाईलैंड के खिलाफ अपना पदार्पण किया था तथा सैफ कप और सैफ खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने पांच अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
  • उन्होंने टॉलीगंज अग्रगामी की तरफ से अपने करियर की शुरुआत की तथा कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की तरफ से भी खेले।
  • HLH रोग से प्रतिरोधक प्रणाली प्रभावित होती है, जो संक्रमण या कैंसर जैसी बीमारियों का कारक हो सकता है।