'पंख अभियान'

  • 15 Feb 2021

24 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालिकाओं के सशक्तीकरण और विकास में सहायता के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' योजना के तहत 'पंख अभियान' (PANKH Abhiyan) शुरू किया।

  • पंख बेटियों की सुरक्षा, अधिकारों की जागरूकता, पोषण, ज्ञान तथा स्वास्थ्य (Protection, Awareness of their rights, Nutrition, Knowledge and Health- PANKH) का अनूठा अभियान है।
  • अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के सहयोग से किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा तथा किशोरियों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
  • बालिका जन्म को प्रोत्साहन, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के प्रचार-प्रसार, किशोरियों और उनके अभिभावकों को कुप्रथाओं की समाप्ति के लिए जागरूक करना अभियान के अंग हैं।
  • मुख्यमंत्री ने 'लाडली लक्ष्मी योजना' के तहत 26,099 लड़कियों के लिए 6.47 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की भी घोषणा की।