मारियो द्राघी इटली के नए प्रधानमंत्री

  • 15 Feb 2021

यूरोपीय सेंट्रल बैंक के पूर्व प्रमुख मारियो द्राघी जिन्हें 'सुपर मारियो' के रूप में जाना जाता है, ने 13 फरवरी, 2021 को औपचारिक रूप से इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

  • 73 वर्षीय मारियो द्राघी एक इतालवी अर्थशास्त्री, केंद्रीय बैंकर और राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने 2011 से 2019 तक यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
  • उन्होंने पूरे 'यूरोजोन संकट' में संस्था की अध्यक्षता की, वे पूरे यूरोप में यह कहने के लिए प्रसिद्ध हो गए थे कि वह यूरो को विफल होने से रोकने के लिए ''कुछ भी करने के लिए तैयार' रहेंगे।
  • द्राघी 2009 से 2011 तक वित्तीय स्थिरता बोर्ड के अध्यक्ष और 2005 से 2011 तक बैंक ऑफ इटली के गवर्नर भी रहे।
  • ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री जियूसेपे कोंटे ने जनवरी 2021 में इस्तीफा दे दिया था। इटली में कोविड महामारी में 93,000 से अधिक लोग मारे गए और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश सबसे गहरी आर्थिक मंदी से जूझ रहा है।