महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप

  • 15 Feb 2021

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडे ने 13 फरवरी, 2021 को ‘महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप’ (Mahatma Gandhi National Fellowship - MGNF) पहल का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: MGNF के तहत शोधार्थियों को जिला कौशल समितियों (DSCs) के साथ संलग्न होने के साथ-साथ समग्र कौशल तंत्र को समझने में अकादमिक विशेषज्ञता और तकनीकी दक्षता प्राप्त होगी।

  • यह जिला कौशल विकास योजनाओं (डीएसडीपी) के निर्माण तंत्र के माध्यम से जिला स्तर पर कौशल विकास योजनाओं का प्रबंधन करने में उनकी मदद करेगा।
  • पहले प्रायोगिक परीक्षण (एमजीएनएफ) में MGNF की सफल शुरुआत के बाद, जिसमें 69 जिलों में 69 शोधार्थी काम कर रहे थे, मंत्रालय अब MGNF का विस्तार देश के सभी बाकी जिलों में कर रहा है।
  • MGNF में अकादमिक उत्कृष्टता और प्रतिष्ठा के स्तर को बनाए रखने के लिए मंत्रालय सिर्फ भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के साथ अकादमिक साझेदारी कर रहा है तथा MGNF की देशव्यापी शुरुआत के लिए नौ आईआईएम को शामिल किया गया है।