पायलट पेयजल सर्वेक्षण

  • 18 Feb 2021

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 16 फरवरी, 2021 को जल जीवन मिशन-शहरी के अंतर्गत एक ‘पायलट पेयजल सर्वेक्षण’ (Pilot Pey Jal Survekshan) प्रारंभ किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: शहरों में उचित जल वितरण, तथा अपशिष्ट जल के पुनःउपयोग का पता लगाने और जल की मात्रा और गुणवत्ता के संबंध में जल निकायों की मैपिंग करने के लिए पेयजल सर्वेक्षण किया जाएगा।

  • मंत्रालय ने 10 शहरों- आगरा, बदलापुर, भुवनेश्वर, चूरू, कोच्चि, मदुरै, पटियाला, रोहतक, सूरत और तुमकुर में पायलट आधार पर पेयजल सर्वेक्षण लॉन्च करने का निर्णय लिया है। पायलट सर्वेक्षण के निष्कर्ष के आधार पर सर्वेक्षण का विस्तार सभी अमृत शहरों में किया जाएगा।
  • जल जीवन मिशन (शहरी) का उद्देश्य एसडीजी लक्ष्य- 6 के अनुसार 4,378 वैधानिक शहरों में सभी परिवारों को नल द्वारा पानी की आपूर्ति करना है।
  • मिशन के सुधार कार्यक्रमों में शहर के पीने योग्य पानी का सूचकांक तैयार करना, गैर-राजस्व जल में कटौती, नगरपालिका वित्त सुधार, वर्षा जल संचयन, 2025 तक कम से कम 20% जल की मांग को पुनर्चकृत जल से पूरा करना तथा प्रति शहरी स्थानीय निकाय में तीन जल निकायों को पुनर्जीवित करना शामिल है।
  • जल जीवन मिशन (शहरी) के लिए कुल प्रस्तावित लागत 2,87,000 करोड़ रुपए है। इसमें अमृत मिशन को निरंतर वित्तीय समर्थन के लिए 10,000 करोड़ रुपए शामिल हैं।