टेक्नोग्राही

  • 18 Feb 2021

( 16 February, 2021, , www.pib.gov.in )


आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 16 फरवरी, 2021 को ‘टेक्नोग्राही’ (Technograhis) के लिए ऑनलाइन नामांकन मॉड्यूल लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: टेक्नोग्राही; आईआईटी, एनआईटी, इंजीनियरिंग, योजना और स्थापत्य कला कॉलेज के छात्र, संकाय सदस्य, शिक्षाविद और अन्य हितधारक हैं।

  • आवास और शहरी कार्य मंत्रालय प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए लाइव प्रयोगशालाओं के रूप में छ: लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) को बढ़ावा दे रहा है।
  • एलएचपी मॉडल आवास परियोजनाएं हैं। प्रत्येक स्थान पर संबद्ध बुनियादी सुविधाओं के साथ लगभग 1,000 आवास निर्मित किये जा रहे हैं।
  • इच्छुक उम्मीदवार सीखने, परामर्श, नए विचार व समाधान, अनुप्रयोग, नवाचार, और तकनीकी जागरूकता के लिए 6 एलएचपी स्थलों पर इन लाइव प्रयोगशालाओं से जुड़ने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
  • लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स के पूरे होने तक 12 महीने की अवधि के लिए, टेक्नोग्राही को सूचना प्रसार के लिए साइटों से नियमित अपडेट प्राप्त होगा।