गोबरधन का एकीकृत पोर्टल

  • 18 Feb 2021

केंद्रीय मंत्रियों ने 3 फरवरी, 2021 को गोबरधन योजना को बढ़ावा देने और प्रगति की रियलटाइम निगरानी के लिए संयुक्त रूप से 'गोबरधन का एकीकृत पोर्टल' (Unified Portal of Gobardhan) लॉन्च किया।

  • इस एकीकृत पोर्टल के तहत प्रमुख हितधारकों में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न बायोगैस कार्यक्रम/नीतियां/योजनाएं शामिल हैं।
  • नवीन एकीकृत दृष्टिकोण के तहत इन सभी कार्यक्रमों/योजनाओं का समन्वय पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा ‘स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण’ के अंतर्गत किया जाएगा।
  • ओडीएफ प्लस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘गोबरधन योजना’ को 2018 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य किसानों और परिवारों को आर्थिक और संसाधनों के लाभ पहुंचाकर उनके जीवन में सुधार हेतु गावों में मवेशियों के अपशिष्ट समेत अन्य जैव-अपशिष्ट का प्रबंधन करना और उन्हें बायोगैस तथा जैविक खाद में बदलना है।